1.
किसके अभाव में बर्फ पर चलना कठिन होता है?
Ans - घर्षण के
2.
किस राष्ट्रपति की मृत्यु सर्वप्रथम अपने कार्यकाल में हो
गई थी?
Ans - डां जाकिर हुसैन
3. किनका सामान्य नाम ‘न्यूक्लिआॅन’
हैं?
Ans - प्रोटान और न्यूट्रान का
4.
किसने ‘सत्याश्रय’ और ‘श्रीपृथ्वी वल्लभ’
उपाधिया धारण की?
Ans - पुलकेशिन द्वितीय ने
5. किसने लिखा-‘‘निज भाषा उन्नति अहै,
सब उन्नति को मूल’’?
Ans - भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ने
6. पृथ्वी की किस परत का निर्माण सिलिका एवं एल्युमीनियम से हुआ है?
Ans - भू-पर्पटी
7. मानव शरीर का सबसे व्यस्त अंग कौन-सा है?
Ans - ह्रदय
8. भारतीय निर्यात की तीव्र प्रसारण में सहयोग देने वाला एक मुख्य कारक क्या है?
Ans - निर्यात का विविधीकरण
9. बादामी या वातापी के चालुक्य वंश का सर्वाधिक महान राजा कौन था?
Ans - पुलकेशिन द्वितीय
10. ‘‘अबलौ नशानी अब न नसैहो’’
पद तुलसीदास की किस वमति में मिलती है?
Ans - विनय पत्रिका में
11. रेबीज का टीका किसने बनाया?
Ans - लुई पाश्चर ने
12. सबसे कम उम्र में राष्ट्रपति पद को सुशोभित करनेवाले व्यक्ति कौन थे?
Ans - नीलम संजीव रेड्डी
13. 1665 ई. में ‘पुरंदर की संधि’
किनके मध्य हुई?
Ans - जयसिंह और शिवाजी के मध्य
14. सम्राट् अकबर द्वारा किसको ‘जरी कलम’ की
उपाधि से अलंवमत किया गया था?
Ans - मोहम्मद हुसैन को
15.‘‘मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना’’-यह पंक्ति किसकी रचना है?
Ans - मोहम्मद इकबाल की
16. पृथ्वी की किस परत को सियाल परत भी कहते हैं?
Ans - भू-पर्पटी को
17. कौन सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला भारतीय राजा था?
Ans- हैदराबाद का निजाम
18. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहा° स्थित है?
Ans - नई दिल्ली में
19. किसको ‘शीरी कलम’
की उपाधि से नवाजा गया था?
Ans - अब्दुस्समद को
20. ‘‘वंदना के इन स्वरों में एक स्वर मेरा मिला लो’ यह
काव्य पंक्ति किस कवि द्वारा रचित है?
Ans - सोहनलाल द्विवेदी द्वारा
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
- सभी Book पढने के लिये Flipkart की Apps यहां से Download करें
तो दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! अब आप हमें Facebook पर Follow कर सकते है ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
- सभी Book पढने के लिये Flipkart की Apps यहां से Download करें
तो दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! अब आप हमें Facebook पर Follow कर सकते है ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank You