समय तथा कार्य के प्रश्नो को हल करने के लिए निम्नलिखित तथ्यों को ध्यान में रखना चाहिए :
1. जब काम करने वालो की संख्या बढ़ती है तो काम करने में कम दिन लगते है।
2. जब काम करने वालो की संख्या घटती है, तो काम करने में अधिक दिन लगते है।
3. एक दिन (इकाई समय) में किया गया
काम = 1/दिनों की संख्या
4. देय मजदूरी किये गये काम की मात्रा के समानुपाती होती है।
5. यदि एक व्यक्ति किसी कार्य को X दिनों में करता है, तो उसका 1 दिन का कार्य = 1/X मात्रा
6. यदि एक व्यक्ति का एक दिन का कार्य = 1/X भाग है. तो उसे पुरे कार्य को समाप्त करने में X दिन लगेंगे।
7. यदि A की कार्य क्षमता B से दुगुनी हो, तो किसी कार्य को समाप्त करने में A, B से आधा समय लेगा।
8. यदि किसी काम में कार्यरत् व्यक्तियो की संख्या X : Y अनुपात में है, तो उनके द्वारा लिए गए समयों का अनुपात Y : X होगा।
9. यदि A और B भिन्न-भिन्न समयों में किसी काम को पूरा करते हो तो :
A का काम/B का काम = B को लगा समय/A को लगा समय
TRICK NO.1 : यदि A किसी कार्य को x दिनों या घंटो में करता है तथा B उसी कार्य को y दिनों या घंटो में करता है तो A तथा B मिलकर उसी कार्य को :
= (x × y) ÷ (x + y) दिनों/घंटो में पूरा होगा।
= (x × y) ÷ (x + y) दिनों/घंटो में पूरा होगा।
उदाहरण : A किसी काम को 6 दिनों में पूरा कर सकता है जबकि B उसे 12 दिनों में पूरा कर सकता है। दोनों मिलकर इस काम को कितने दिनों में समाप्त करेंगे?
हल :
हल :
TRICK NO.2 : यदि A किसी कार्य को x दिन में तथा A और B मिलकर y दिनों में पूरा करते है, तो B अकेले उस काम को :
= (x × y) ÷ (x - y) दिनों में पूरा करेगा।
= (x × y) ÷ (x - y) दिनों में पूरा करेगा।
उदाहरण : A और B मिलकर किसी कार्य को 15 दिनों में समाप्त कर सकते है। यदि A अकेला इस कार्य को 24 दिनों में समाप्त कर सके तो B अकेला इस कार्य को कितने दिनों में समाप्त कर पाएगा?
हल :
हल :
TRICK NO.3 : यदि A, B और C अलग-अलग किसी काम को क्रमशः x, y और z दिनों में पूरा करते हो, तो उसके द्वारा एक साथ मिलकर उस काम को करने में लगा समय :
उदाहरण : यदि A, B और C किसी काम को अलग-अलग क्रमशः 4, 5 और 10 दिनों में समाप्त करते है, तो तीनों एक साथ कितने दिनों में पूरा काम समाप्त करेंगे?
हल :
हल :
TRICK NO.4 : यदि A और B किसी काम को x दिन में, B और C उसी काम को y दिन में, तथा A और C उसी काम को z दिनों में पूरा कर सकते है तो तीनों को एक साथ काम पूरा करने में लगा समय :
उदाहरण : A और B एक कार्य को 36 दिन में, B तथा C इसे 24 दिन में व C तथा A इसे 18 दिन में पूरा कर सकते है। तीनो मिलकर इस कार्य को कितने दिनों में समाप्त कर लेंगे?
हल :
हल :
TRICK NO.5 : A किसी कार्य को x दिनों में तथा B उसे y दिनों में समाप्त करता है। यदि A अकेला n दिनों तक काम करने के पश्चात् काम करना छोड़ देता है तो शेष काम को B द्वारा समाप्त करने में लगा समय :
यदि B अकेला n दिनों तक काम करने के पश्चात् काम करना छोड़ देता है, तो शेष काम को A द्वारा समाप्त करने में लगा समय :
उदाहरण : A एक कार्य को 20 दिनों में समाप्त कर सकता है। जबकि B इसे 25 दिन में समाप्त कर सकता है। B अकेला 10 दिन कार्य करने के बाद छोड़ दिया। A शेष कार्य को कितने दिनों में समाप्त करेगा?
हल :
हल :
TRICK NO.6 : A किसी कार्य को x दिनों में तथा B उसे y दिनों में अलग-अलग कर सकता है। n दिनों तक साथ-साथ काम करने के बाद A ने काम करना छोड़ दिया तो B द्वारा शेष काम करने में लगा समय :
उदाहरण : A एक कार्य को 10 दिन में तथा B ल इसी कार्य को 15 दिन में समाप्त कर सकता है। वे दोनों मिलकर कार्य आरम्भ करते है। 2 दिन बाद A कार्य करना बंद कर देता है। शेष कार्य B अकेला कितने दिनों में समाप्त कर लेगा?
हल :
हल :
TRICK NO.7 : यदि A किसी कार्य को x दिनों में और B इसी कार्य को y दिनों में कर सकता है। दोनों ने मिलकर कार्य आरम्भ किया, लेकिन कार्य समाप्त होने के n दिन पहले A ने काम करना छोड़ दिया तो पूरा काम समाप्त होने में लगा
समय :
समय :
यदि n दिन पहले B ने काम करना छोड़ दिया तो पूरा काम समाप्त होने में लगा समय :
उदाहरण : A किसी कार्य को 36 दिनों में समाप्त करता है तथा B उसी कार्य को 45 दिनों में पूरा करता है। वे दोनों एक साथ काम आरम्भ करते है, लेकिन काम समाप्त होने के 3 दिन पहले B काम करना छोड़ देता है। पूरे काम को सम्पन्न होने में कुल कितना समय लगेगा?
हल :
TRICK NO.8 : A और B किसी कार्य को x दिनों में पूरा कर सकते है। y दिनों तक साथ कार्य करने के बाद यदि B छोड़कर चला जाता है और शेष कार्य A, p दिनों में पूरा करता हो तो, A द्वारा अकेले पूरा काम करने में लगा समय :
उदाहरण : A और B मिलकर एक काम को 30 दिनों में कर सकते है। 20 दिन काम करने के बाद B काम छोड़ कर चला जाता है। शेष बचे काम को A, 30 दिनों में पूरा कर देता है। यदि A अकेले उस काम को करता तो काम पुरा होने में कितने दिनों का समय लगता?
हल :
TRICK NO.9 : यदि A किसी काम को x दिन में कर सकता ही तथा B उसी काम को y दिन में कर सकता है। A द्वारा n दिन काम करने के पश्चात् B भी A के साथ शेष काम करने के लिए मिल जाता है। दोनों मिलकर शेष काम को :
दिनों में पूरा करेंगे।
नोट : यदि B द्वारा n दिन काम करने के पश्चात् A भी B के साथ शेष काम करने के लिए मिल जाता है, तो दोनों मिलकर शेष कम को :
दिनों में पूरा करेंगे।
उदाहरण : A एक काम को 10 दिन में पुरा कर सकते है जबकि B, 15 दिन में। B अकेले कार्य करना प्रारम्भ करता है। यदि 5 दिन बाद A भी उसमें सम्मिलित हो जाता है, तो पूरा काम कितने दिन में समाप्त होगा?
हल :
TRICK NO.10 : यदि A, B और C एक साथ काम करना शुरू करे लेकिन A काम समाप्त होने के लिए n दिन पहले काम करना छोड़ दे, तो पुरे काम को समाप्त होने में लगा समय :
इसी प्रकार यह B और C के लिए प्रश्न हो तो क्रमशः x, y, z का मान बदलना होगा।
इसी प्रकार यह B और C के लिए प्रश्न हो तो क्रमशः x, y, z का मान बदलना होगा।
उदाहरण : A किसी काम को 10 दिनों में करता है जबकि B उसे 15 दिन में तथा C, 20 दिनों में, तीनों साथ-साथ काम शुरू करते है, लेकिन A काम समाप्त होने के दो दिन पहले काम करना छोड़ दे तो पूरा कार्य करने में लगा समय कितना होगा?
हल :
हल :
TRICK NO.11 : A किसी कार्य को X दिनों में कर सकता है। B, A से Y% अधिक तेजी से काम करता है तो B इस कार्य को :
उदाहरण : A किसी कार्य को 12 दिनों में कर सकता है। B, A से 60% अधिक तेजी से काम करता है, तो B इस कार्य को कितने दिनों में कर लेगा?
हल :
हल :
TRICK NO.12 : Aआदमी किसी कार्य को x दिनों में पूरा कर सकते है। यदि B और होते तो काम y दिन पहले समाप्त हो जाता तो प्रारम्भ में व्यक्तियो की संख्या :
उदाहरण : कुछ व्यक्ति किसी कार्य को 60 दिनों में समाप्त कर सकते है। यदि 8 व्यक्ति और होते तो कार्य 10 दिन पहले समाप्त हो जाता। प्रारम्भ में कुल कितने व्यक्ति थे?
हल :
हल :
इसी तरह की ओर अधिक Tricks पाने के लिये खरीदिये GK Trick की किताब –
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
- सभी Book पढने के लिये Flipkart की Apps यहां से Download करें
तो दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! अब आप हमें Facebook पर Follow कर सकते है ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
- सभी Book पढने के लिये Flipkart की Apps यहां से Download करें
तो दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! अब आप हमें Facebook पर Follow कर सकते है ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
www.subhash20021997@subhash
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंA तथा B अलग अलग काम करते हुए एक कार्य क्रमशः 9 तथा 12 दिनों में पूरा कर सकते है यदि A काम आरम्भ करे और उसके बाद दोनों बारी बारी से एक एक दिन काम करते रहें तो वह कार्य कितने दिनो मे पूरा हो जाएगा
जवाब देंहटाएं10+1/4
हटाएं10+1/
हटाएं41/4 days
हटाएं10+1/4days
हटाएं10¼ din
हटाएं41/4
हटाएं10upon 1/4
हटाएं10+1/4
हटाएं41/4
हटाएं10 औरत किसी काम को 8 दिन में पूरा करती है जब के 10 बच्चे उसी काम को 12 दिन में पूरा करते हैं हैं औरत तथा तीन बच्चे उस काम को कितने दिन में पूरा करेंगे
जवाब देंहटाएं9.5 days
हटाएं9.5
हटाएंए और सी 10 दिनों में एक काम कर सकते हैं बी और सी 20 दिनों में एक ही काम कर सकते है ,जबकि तीन 30 दिनों एक ही काम कर रहे हैं ,तो बी ने अकेले कितने काम किए ?
हटाएं26.66
हटाएं80/3=28 2/3
हटाएंa kisi karya ko utne samay me samapt kar sakta he jitne samay me b and c yadi a and b milkar 10 ghante me samapt kate or c akela 50 hour me samapt kare to b akela ise kitne samay me karega
जवाब देंहटाएं25 hrs
हटाएंA or B ek kam ko 45 or 40 Mai krte hy dono ne saath kaam suru kiya kuch din baad A ne kaam chod diya or bacha hua kaam B ne 23din mai kiya tho A ne kaam kab choda?
जवाब देंहटाएंplease solve kr ke bataye with tricks & formula
9
हटाएं9din bad
जवाब देंहटाएंPlease solve it
हटाएं18 व्यक्ति किसी काम को 24 दिन में समाप्त कर सकते हैं. और 12 महिलाएं उसी काम को 32 दिन में समाप्त कर सकते हैं. 18 व्यक्ति काम आरम्भ करते हैं और कुछ दिन बाद 4 व्यक्ति काम छोड़ देते हैं और 8 महिलाएं शामिल हो जाती हैं. यदि शेष काम 15/23 दिन में समाप्त होता है तो 4 व्यक्ति कितने दिन बाद काम से अलग हुए?
जवाब देंहटाएं6 आदमी तथा 8 औरत किसी काम को 10 दिनों में पूरा करते है 1 दिन में जितना काम एक आदमी करता है औ औरत उसी काम का आधा करती है उस काम को करने में 10 औरत को कितना दिन लगेगा
जवाब देंहटाएं12
हटाएं40 men can do a piece of work in 20 days. After how many days 8 people left the work that work should be done in 24 days?
जवाब देंहटाएं30days..I am right or wrong... please tell me
हटाएंA की कार्य क्षमता B से तिगुनी है। अतः A किसी कार्य को B से 60 दिन कम में कर लेता है । दोनों मिलकर इस कार्य को कितने दिन में समाप्त करेंगें ।
जवाब देंहटाएं90 days
हटाएं22.5days
हटाएं22.5 din
हटाएं22.5
हटाएं22.5day
हटाएंDo sankhayao ka yog 25 hai agar us sankhaya ko dahai k sthan pe ikai kr diya jaye to sankhya 36 adhik ho jata hai sankhya btaiye
जवाब देंहटाएंA aur b milkar ek Kam 20 din me karta hai b our c milkar yahi Kam 30 din me aur a or c milkar 40 din me pura karte hai. a ko Kam karne me lagne wali dino ki sankhya , b kokam karne me lagne wali dino ki sankhy ka anupat batay? Please send me and with step
जवाब देंहटाएंKisi kary ko 24admi 40din main poora karte hai to usi kam ko 32 dino main poora karne main kitne admi lagenge
जवाब देंहटाएंSir please full solved ke sath answer de
Kisi kary ko 24admi 40din main poora karte hai to usi kam ko 32 dino main poora karne main kitne admi lagenge
जवाब देंहटाएंSir please full solved ke sath answer de
A किसी कार्य को B से 25% तेजी से करता है दोनो मिल्कर 20 दिन मे करते है A अकेले कितने दिन मे करेगा
जवाब देंहटाएं36
हटाएंA तथा B मिलकर एक कार्य को 12 दिन में समाप्त करते है जबकि B तथा C इसे 16 दिन में समाप्त कर सकते है , पहले इस पर A ने 5 दिन कार्य किया , फिर B ने 7 दिन कार्य किया तथा शेष कार्य C ने 13 दिन में समाप्त कर लिया , C अकेला इस कार्य को कितने दिन में पूरा करेगा
जवाब देंहटाएं48 days
हटाएंराम श्याम घनश्याम किसी काम को क्रमशः 20, 25, 30 दिन मे करते है यदि तीन बारी बारी से एक एक दिन काम करें तो कितने दिनों मे काम ख़तम होगा??
जवाब देंहटाएंTa,b iisi kaam ko 12 din me karte hai b,c 15 din me aur c,a 20 din me kar sakte hai ve ek sath aur ek ek karke kitne dino me yah karya kar sakte hai
जवाब देंहटाएं3 man and 5 owaman kise kam ko 12 din ma khatam karta hi to usi kam ko 6 man and 5 owaman kitna Dino ma khtam kar dega
जवाब देंहटाएं50 aadmi kisi kam ko 40 din me pura kar skte hai ab 30 aadmi kb hta diye jaye ki kam 75 din me pura ho jaye???
जवाब देंहटाएंKaam shuru hone k 10 din baad
हटाएं*A 1 दीवार को 15 दिन में बना सकता है और B उसी दीवार को 20 दिनों में पूरी तरह नष्ट कर देता है यदि वह एक एक दिन छोड़कर काम करें तो पूरी दीवार कितने दिन में बन जाएगी*
जवाब देंहटाएंA or b kisi kam ko 9 din m kartey ha a ,b se 3guna kam karta hy tho a kam ko kitney samey m karega
जवाब देंहटाएंKoi ans doo bahi
हटाएं12 din m
हटाएंAB milkar kisi Kary Ko 8 din ne finish kar Sakta he jabki BC milkar kisi Kary Ko 12 din me or CA is Kary Ko 15 din me finish kar Sakta he to c akela is Kary ko kitne din me pura karega?
जवाब देंहटाएं80 din
हटाएं80days
हटाएंPls give me ans
जवाब देंहटाएंA तथा B मिलजर किसी काम को 36 दिन में पूरा कर सकते हैं। यदि अंतिम 10 दिन A को अकेला काम करना पड़े, तो वह काम 40 दिनों में पूरा होता है। B अकेला उस काम को पूरा करने में कितना समय लेगा ?
जवाब देंहटाएंA और B, C की तुलना में 40% कम समय में एक काम पूरा कर सकते हैं जबकि B और C एक ही काम को A से 60% कम समय में पूरा कर सकते हैं। यदि A, B और C मिलकर 40 दिनों में काम पूरा कर सकते हैं, तो कैसे में कई दिन अकेले काम करते हो?
जवाब देंहटाएंA ने एक कार्य शुरू किया और 14 दिनों के बाद काम करना छोड़ दिया अब B ने शेष कार्य को 20 दिनों में पूरा कर लिया अगर A ने 7 दिन काम करने के बाद छोड़ा होता तो B ने अगले 95 दिनों में शेष काम पुरा कर लिया होता । ज्ञात कीजिये A कितने दिनों में काम पूरा कर सकते है।
जवाब देंहटाएं28
हटाएंA kisi kam ko 20 din me karta ha. B us kam ka 20℅ 6 din me karta ha. To dono mil kr kam ka 50% kitna din me karega
जवाब देंहटाएं3
हटाएंa kam nishchit karya ko karne mein b se 6 din kam leta hai c se 2 din adhik leta a tatha b milkar karya ko utane hi din mein karte hai jitane din mein c karta hai b karya ko ikela kitane sameya me pura karega
जवाब देंहटाएंa kam nishchit karya ko karne mein b se 6 din kam leta hai c se 2 din adhik leta a tatha b milkar karya ko utane hi din mein karte hai jitane din mein c karta hai b karya ko ikela kitane sameya me pura karega
जवाब देंहटाएंA और B मिलकर किसी कार्य को 10 दिन में पूरा करते हैं यदि A 2.5 और B 8.5 दिन काम करें तो पूरे काम का 60% भाग शेष रह जाता है यदि वे अलग-अलग काम करें तो काम कितने दिन में पूरा होगा?
जवाब देंहटाएंB काम 120 दिन में कर सकता है a 32 दिन तक काम किया और शेष काम को b ने 88 दिन में पूरा किया तो बताओ a और b मिलकर उस काम को कितने दिनों में खत्म करेंगे
जवाब देंहटाएंB किसी काम को जितने दिनों पूरा करता है उस काम को A उससे पांच कम दिनों में पूरा कर लेता है अगर दोनों मिलकर उसी काम को 100 बटा 9 दिनों में पूरा करते हैं तो B अकेले usi Kam ko कितने दिनों में पूरा करेगा
जवाब देंहटाएंA or B milkr kisi kam ko 10 din me krte h ..A ne 2.5 din kam kiya or B ne 8.5 din kam kiya ,tab kam ka 60% part rh gya .....to dono ko akele kam krne me kitne kitne din lgenge ....plz ans with solution
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंa b तथा c किसी काम को क्रमशः 10,15,20 दिन में करते हैं। यदि A 2 दिन बाद छोड़कर चला जाए तथा B 3 दिन बाद छोड़कर चला जाए तो C अकेले उसी काम को कितने दिन में कर लेगा?
जवाब देंहटाएंPlz send me its solution
82/75
जवाब देंहटाएंA,B alag alag ek kam ko kramsh 45 or 60 din m poora karte h...yadi A ki chhamta B ki chhamta se 3/4 guna kar di jaye to dono milkar is kaam ko kitne din m kregey? Plzz ans this question
जवाब देंहटाएंMathematics
जवाब देंहटाएंA,B तथा C तीन व्यक्ति किसी काम को 36 दिन में पूरा कर रक हैं। A और B साथ मिलकर B का तिगुना काम कर सकते हैं। तो
जवाब देंहटाएंC का दुगुना काम कर सकते हैं । A और C साथ मिलकर कीजिए अकेला C कितने दिनों में काम को पूरा करेगा?
14 लड़के 15 दिनों में एक कार्य पूरा कर सकते हैं यदि 20 लड़कों ने कार्य शुरू किया और काम के हर एक के बाद एक व्यक्ति छोड़ देता है सम्पूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए न्यूनतम कितने दिनों की आवश्यकता होती है
जवाब देंहटाएंP ने एक काम शुरू किया और 8 दिन के बाद काम करना छोड़ दिया अब Q ने शेष काम को 20 दिन में काम पूरा कर लिया यदि P ने 11 दिनों तक काम करने के बाद काम छोड़ा होता तो Q ने अगले 16 दिनों में काम पूरा कर लिया होता फिर बताये कि कितने दिनों में P अकेले काम पूरा कर सकता है
जवाब देंहटाएंA किसी काम को करने में A + B से 27 घंटे ज्यादा समय लेता है। B उसी काम को करने में A + B से तीन घंटे ज्यादा समय लेता है।
जवाब देंहटाएंA अकेला उस काम को कितने समय में समाप्त करेगा ?
10 aadmi 30 dino me ek kam karte hai 15 aadmi usse dugne kam ko kitne din me karnge
जवाब देंहटाएंएक गाँव समाजेएल सइल ली श्रमदान द्वारा 25 दिन में पूरा करने का निश्चय लिया . 15 आदमियों ने 10 दिन तक काम करके देखा कि सड़क का केवल परासला बताओ किलने और आदमी लग जाएँ कि सड़क निश्चित शवधि में पूर्ण हो जाए ।
जवाब देंहटाएंBaazigar kitne din mein pura kar sakta tha
जवाब देंहटाएंA ne ek Karya Shuru Kiya 15 din bad kam karna Chod Diya Ab B ne she's kaary ko 20 din me poora kr liya Agar A Ne 12 Din kam karne ke bad kam Chhoda Hota To bhi Ne agale 25 Dinon Mein Shesh kam pura kar liya Hota gyat karo ki A kitne Dinon Mein kam pura kar sakte hain?
जवाब देंहटाएंAकिसी कार्य को 20 दिन मे तथा B उसी को 30 दिन मे समाप्त करता है A के भारु करने के 15 दिन बाद B भी सम्मिलित हो जाता है तो इस प्रकार वे इस काय को कतने दिन मे समाप्त किये
जवाब देंहटाएंए किसी कार्य को 12 दिन में कर सकता है और बी 16 दिन में कर सकता है दोनों इसे ₹6000 के लिए करते हैं सी की सहायता से वे कार्य को 6 दिन में पूर्ण कर पाते हैं बी का हिस्सा क्या है
जवाब देंहटाएं9
हटाएं2250 this is right answer believe .
जवाब देंहटाएंP पी और Q क्यू किसी काम को मिलकर 10 दिन में करते हैं। अगर P पी अकेला 2.5 दिन काम करे और Q क्यू 8.5 दिन काम करे तो वे आधा काम ख़त्म कर लेते हैं। P पी अकेला उस काम को कितने दिन में पूरा करेगा?
जवाब देंहटाएंयदि 400 व्यक्ति 9 घंटे प्रतिदिन कार्य करके किसी कार्य का 1/4 भाग 10 दिन में समाप्त कर सकें तो कितने अतिरिक्त व्यक्ति और लगाये जाए की वे सभी 8 घंटे प्रतिदिन कार्य करके शेष कार्य को 20 दिन में समाप्त कर सकें?
जवाब देंहटाएंThis website has good information for UPSE preparation and if we work hard for UPSC then we will get good result
जवाब देंहटाएं