(IAS) आईएएस की तैयारी कैसे करे - सफलता के मंत्र






(IAS) आईएएस की तैयारी कैसे करे - सफलता के मंत्र

दोस्तों ,अगर आपने ने भी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा को पास करने का दृढ़ निश्चय कर लिया है तो आपके इस दृढ़ निश्चय में इस आर्टिकल के माध्यम से आपको अवश्य ही सहायता प्राप्त होगी | आपको इस इस आर्टिकल के माध्यम से अपना (IAS) आईएएस बनने का सपना पूरा करने में अवश्य सफल होंगे | 



संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित एवं कठिन परीक्षाओं में से एक होती है | देश के करोड़ो युवा (IAS) आईएएस बनने का सपना देखते हैं, परन्तु इसकी परीक्षा प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए इसके लिए सफलता हेतु एक अच्छी रणनीति के साथ अच्छी तैयारी की भी आवश्यकता पड़ती है | इस परीक्षा में सफलता प्राप्त हेतु आपको कुछ टिप्स दी जा रही है जिनके माध्यम से आपको सफलता प्राप्त होगी-




इस परीक्षा हेतु तैयारी-

तैयारी हेतु आवश्यक समय-
यह माना जाता है कि इस परीक्षा के तैयारी हेतु समय 2 या 3 वर्ष का समय पर्याप्त होता है लेकिन अभ्यर्थी को यदि विषयवस्तु की आधारभूत समझ नहीं है तो स्टूडेंट को इस परीक्षा में कभी भी सफलता नहीं प्राप्त हो सकती है | यदि 2 या 3 साल में स्टूडेंट इस परीक्षा पर अच्छा फोकस बनाकर अच्छी तैयारी करने में कामयाबी हासिल कर सकता है | यह समय आईएएस की परीक्षा हेतु पर्याप्त माना जायेगा |


विषय वस्तु-
यदि स्टूडेंट सही विषय वस्तु का चयन करता है तो उसे  तैयारी करने में काफी आराम दायक सिद्ध होगा तथा अच्छी तैयारी करने में अग्रसर होता है | स्नातक शिक्षा के दौरान छात्र विषयवस्तु के आधार पर अपनी समझ को बढ़ा सकता है | NCERT की किताबों का अध्ययन इसके लिए लाभदायक हो सकता  है | इसके द्वारा छात्र अपनी आधारभूत समझ के साथ अपनी विश्लेषणात्मक क्षमता और भाषायी कौशल का भी विकास करने में सक्षम रहता है |


पाठ्यक्रम-
किसी भी परीक्षा के तैयारी हेतु उसके पाठ्यक्रम को देखना सबसे महत्वपूर्ण होता है | हमें अध्ययन पाठ्क्रम के अनुसार ही करना चाहिए | IAS  परीक्षा संबंधी पाठ्यक्रम के सभी विषयों पर नजर रखते हुए , विषय जैसे-- हिंदी, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीवविज्ञान, गणित, आंकड़े, लेखांकन, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, बिजनेस स्टडीज विषय होते है | जिन पर फोकस करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है |


अन्य वस्तुओं से तैयारी में सहायता-
इस परीक्षा हेतु और भी काफी चीजों से हम तैयारी करने हेतु सहायता प्राप्त कर सकते है | जैसे-  यदि छात्र स्नातक से एक राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र जैसे की - दैनिक जागरण या अन्य कोई समाचार पत्र  ,पढ़ने की आदत डाल ले तो, वह समसामयिक मुद्दो की जानकारी तो एकत्रित करेगा ही बल्कि परीक्षा में सफलता  हेतु संभावना भी बढ़ जाएगी । 

साथ ही टीवी या अन्य किसी माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन सुनना भी परीक्षा के दृष्टिकोण से लाभदायक सिद्ध हो सकता है | इसके अलावा इंटरनेट या किसी कोचिंग की सहायता ले रहें है तो यह भी आपकी तैयारी हेतु गलत नहीं माना जायेगा |


आत्म विश्वास बनाये रखें-
IAS की तैयारी हेतु सबसे महत्वपूर्ण होता है कि हमारे अंदर आत्मविश्वास की कमी नहीं होनी चाहिए | हमें इस परीक्षा की तैयारी के दौरान हमें मोटिवेशनल बुक्स का भी बीच-बीच में सहायता ले लेनी चाहिए | बिना आत्मविश्वास के यह परीक्षा पास करना तो संभव ही नहीं है | इसलिए आत्मविश्वाश कभी भी कम न होने दें, अपने घरवालो , अच्छे दोस्तों या किसी अध्यापक की भी सहायता मोटीवेट होने के लिए ले सकते हैं |


दोस्तों , उपरोक्त दी गई टिप्स के माध्यम से आपको IAS की परीक्षा की तैयारी करने में आपको अवश्य सहायता प्राप्त होगी | इस आर्टिकल के माध्यम से आप अपना IAS बनने का सपना जरूर पूरा कर सकते हैं | 


यदि अभी भी आपके मन में करियर से रिलेटेड कोई प्रश्न है तो आप आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने सवालों को पूछ सकते हैं, आपके सवालों, प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें हमेशा इंतज़ार रहेगा | यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज को like करना न भूले |





दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
तो दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! अब आप हमें Facebook पर Follow कर सकते है !  क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

10 टिप्‍पणियां:

  1. Hi
    I am working as a software engineer, But I want to be an IAS Officer. The point is I cannot leave my job and I hardly have 2-3 hours of time to prepare for exam. But I do not hink it is a sufficient time to prepare for civil services.
    Sir please suggest what should I do or how to prepare.
    Thanks

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. There are so many working persons.. Who have cracked this exam.. You can read their interview.. All you need is time management.. How much time you study, doesn't matter.. What matters is quality..

      हटाएं
  2. ias exam ka pura detail dijiye sir.
    age limits, exam dene ke liye student ki age kitni honi chahiye sir,,
    and uske next apply ka proccess kya hai ?
    plz sir...

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही बहतरीन जानकरी

    जवाब देंहटाएं
  4. Nice info sir thanxxx for this info....

    जवाब देंहटाएं
  5. Sir main class 11(pcm) ka student hu up board se. sir mai IAS exam ki preparation karna chata hu. Sir iske liye mujhe full information dijiye.
    app mujhe no.8936922955 ya rk279989@gmail.com par contact kar sakte hai... PLSSSS SIR

    जवाब देंहटाएं
  6. Sir mera hindi mediam hai plz IAS ke liye information dijiye

    जवाब देंहटाएं
  7. Sir mera bhi lekin ias kasye kare plz

    जवाब देंहटाएं

Thank You