MPPSC 2015 - 2016 Official Notification and Vacancy Information in Hindi

प्रारंभिक परीक्षा की तिथि - 24 Jan. 2016
आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 04 Dec.2015
पदों की संख्या - 358 
महत्वपूर्ण ज़ानकारी - मध्य-प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPPSC) ने इस बार प्रारंभिक परीक्षा में UPSC की तर्ज पर महत्वपूर्ण बदलाब करते हुऐ CSAT ( 2nd Paper ) को क्वालिफाइंग स्वरूप का कर दिया है ! अर्थात CSAT ( 2nd Paper ) में मात्र पास होना अनिवार्य है ! CSAT ( 2nd Paper ) के अंक मुख्य परीक्षा के लिये बनने वाली मेरिट में नही जोडे जायेंगे ! मुख्य परीक्षा के लिये चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट केवल सामान्य अध्ययन ( 1st Paper ) के अंको के आधार पर बनेगी  
Note - मुख्य परीक्षा की तिथि 12 अप्रैल 2016 से रखी ग़ई है 













दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
तो दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! अब आप हमें Facebook पर Follow कर सकते है !  क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

2 टिप्‍पणियां:

Thank You