HINDI GK QUIZ - 12




Q-01 
भारत के किस प्रधानमन्त्री ने सबसे अधिक काल तक शासन किया?
  • इन्दिरा गांधी
  • लाल बहादुर शास्त्री
  • जवाहरलाल नेहरू
  • मनमोहन सिंह
Q-02
कौन सा ग्रह सूर्य से सबसे नजदीक है?
  • वृहस्पति
  • बुध
  • मंगल
  • पृथ्वी
Q-03
भारत के प्रथम गृह मन्त्री कौन थे?
  • जवाहरलाल नेहरू
  • ज्ञानी जैलसिंह
  • सरदार पटेल
  • गुलजारीलाल नन्दा
Q-04
संसार की प्रथम महिला प्रधान मन्त्री कौन हैं?
  • सिरिमाओ भंडारनायके
  • इन्दिरा गांधी
  • गोल्डा मेयर
  • बेनज़ीर भुट्टो
Q-05
पश्चिमी घाट पर्वत श्रृंखला का दूसरा नाम क्या है?
  • नीलगिरि
  • कोरोमण्डल
  • सहयाद्रि
  • विन्ध्य
Q-06
'हिडिम्बा मन्दिर' कहाँ स्थित है?
  • नैनीताल
  • शिमला
  • कुलू
  • मनाली
Q-07
हमारे राष्ट्रध्वज में कुल कितने रंग हैं?
  • 3
  • 4
  • 5
  • 6
Q-08
'घी के दिए जलाना' मुहावरा किस अर्थ में प्रयुक्त होता है?
  • समृद्ध होना
  • प्रसन्नता व्यक्त करना
  • किसी के प्रति जलन होना
  • शत्रु को जलाना
Q-09
ग्रहों के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
  • ये प्रकाशवान होते हैं और चमकते भी हैं
  • ये प्रकाशवान होते हैं किन्तु चमकते नहीं हैं
  • ये अप्रकाशवान होते हुए भी चमकते हैं
  • ये प्रकाशहीन होते हैं और चमकते भी नहीं हैं
Q-10
कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है?
  • आन्ध्र प्रदेश
  • ओड़ीसा
  • छत्तीसगढ़
  • महाराष्ट्र
Q-11
कौन सा झील भारत का सबसे बड़ा मीठे पानी वाला झील है?
  • डल झील
  • चिल्का झील
  • सांभर झील
  • वुलर झील
Q-12
राष्ट्रध्वज के अशोक चक्र में कितनी तीलियाँ होती हैं?
  • 20
  • 24
  • 28
  • 32
Q-13
हमारा राष्ट्रीय पशु क्या है?
  • चीता
  • बाघ
  • हाथी
  • शेर
Q-14
भारत का सर्वोच्च पुरष्कार कौन सा है?
  • पद्मभूषण
  • भारत रत्न
  • पद्म विभूषण
  • पद्मश्री
Q-15
भारत का राष्ट्रीय पंचांग (कैलेण्डर) क्या है?
  • ग्रैगेरियन कैलेण्डर के साथ विक्रम संवत
  • ग्रैगेरियन कैलेण्डर के साथ शक संवत
  • शक संवत
  • विक्रम संवत
___________________________________

Other Topic -
__________________________
_________________________

    Note - अगर आपके पास हिन्दी में अपना खुद का लिखा हुआ कोई Motivational लेख या सामान्य ज्ञान से संबंधित कोई साम्रगी या प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कोई भी साम्रगी है जो आप हमारी बेबसाइट पर पब्लिश कराना चाहते है तो क्रपया हमें gupta.nitin64@gmail.com पर अपने फोटो व नाम के साथ मेल करें ! पसंद आने पर उसे आपके नाम के साथ पब्लिश किया जायेगा ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
    आपका दोस्त - नितिन गुप्ता 



    1 टिप्पणी:

    Thank You