सफ़लता पर महान लोगों के विचार - Success Quotes in Hindi




“Put your positive thoughts honestly and untiringly into actions and you don’t have to strive for the success, you will be inundated by it.” – Anonymous
“अपने सकारात्मक विचारों को ईमानदारी और बिना थके हुए कार्यों में लगाए और आपको सफलता के लिए प्रयास नहीं करना पड़ेगा, अपितु अपरिमित सफलता आपके कदमों में होंगी।” – अज्ञात
“Never let success get to your head. Never let failure get to your heart.” – Anonymous
“सफलता को कभी अपने सिर पर न चढ़ने दें। और असफलता को कभी दिल में न उतरने दें।” – अज्ञात
“Some people dream of success; while others wake up and work hard at it.” – Author Unknown
“कुछ लोग सफलता के सपने देखते हैं… जबकि अन्य व्यक्ति जागते हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं।” – अज्ञात
“Some people dream of success, while others wake up and work hard at it.” – Anonymous
“कुछ लोग सफलता की राह देखते हैं, और बाकी उठ खड़े हो उसके लिए जी जान लगा देते हैं।” – अज्ञात
सफलता बहुत अच्छी होती है , लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम एक सफलता को बार-बार दोहराएं नहीं | ~ जैक निकलसन
विफल होता मंजूर किया जा सकता है, लेकिन सफल होने के लिए प्रयास न करना मंजूर नहीं किया जा सकता| ~ माइकल जॉर्डन
समस्त सफलताएं कर्म की नींव पर आधारित होती हैं | ~ एंथनी रॉबिन्स
जिसने अपने को वश में कर लिया है, उसकी जीत को देवता भी हार में नहीं बदल सकते | ~ गौत्तम बुद्ध
जो अकले चलते हैं, वे शीघ्रता से बढ़ते हैं | ~ नेपोलियन
सफलता का कोई रहस्य नहीं है, वह केवल अत्यधिक परिश्रम चाहती है | ~ हेनरी
जिस व्यक्ति में सफलता के लिए आशा और आत्मविश्वास है, वही व्यक्ति उच्च शिखर पर पहुंचते हैं |
लगातार प्रयत्न करने वाले लोगों की गोद में सफलता स्वयं आकर बैठ जाती हैं | ~ भारवि
कुछ लोग सफलता के सपने देखते हैं जबकि अन्य व्यक्ति जागते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं| ~ महात्मा गांधी
सच्चा प्रयास कभी निष्फल नहीं होता | ~ विल्सन


वही सफल होता है, जिसका काम उसे निरन्तर आनन्द देता है | ~ थोरो
ध्येय की सफलता के लिए पूर्ण एकाग्रता और समर्पण आवश्यक है | ~ ब्राउन
सफलता में दोषों को मिटाने की विलक्षण शक्ति है | ~ प्रेमचन्द
अपने ऊपर विजय प्राप्त करना, सबसे बड़ी विजय है | ~ अज्ञात
एक सफ़ल मनुष्य होने के लिये सुदृढ़ व्यक्तित्व की आवश्यकता है | ~ अज्ञात
असफलता का मतलब यह नहीं कि आप असफल हैं, इसका मतलब सिर्फ इतना है कि आप अब तक सफल नहीं हो पाए हैं| ~ रॉबर्ट शुलर
हमें अपनी असफलताओं पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए | सफलता के बारे में दूसरे बात करें तो ज्यादा अच्छा होता है| लोग आपसे आपकी असफलता के बारें में नहीं पूछते, यह सवाल तो आपको अपने आप से पूछना होता है| ~ बोमन ईरानी
ऊद्यम ही सफलता की कुंजी है।
महान संकल्प ही महान फल का जनक होता है | ~ हजारी प्रसाद द्विवेदी
एकाग्रता से ही विजय मिलती है।
सफलता अत्यधिक परिश्रम चाहती है।
जीवन में सफलता का रहस्य, हर आने वाले अवसर के लिए तैयार रहना है | ~ डिजरायली
आत्मविश्वास सफलता का प्रमुख रहस्य है | ~ इमर्सन
असफलता केवल यह सिद्ध करती है कि प्रयत्न पूरे मन से नहीं हुआ | ~ श्रीराम शर्मा आचार्य
जो पढ़ते हो, उसे अमल में लाना सीखो, यही उन्नति का मार्ग है | ~ स्वामी रामतीर्थ
सिर्फ सपनों से कुछ नहीं होता, सफलता प्रयासों से हासिल होती है | ~ अज्ञात
पारस्परिक व्यवहार प्रगति का सार है | ~ बक्टन
यदि आप सफल होना चाहते हैं, तो अपना ध्यान समस्या खोजने में नहीं समाधान खोजने में लगाइए |
सफलता कर्म करने से मिलती है |
अपनी असफलताओं को खुद पर हावी मत होने दो, बल्कि असफलताओं को ही अपनी सफलता की सीढी के रूप में इस्तेमाल करो |
दुनिया आपको मुफ्त में कुछ नहीं देती | सफलता जैसी बेशकीमती चीज तो बिलकुल नहीं | अतः सफलता का पकवान चखने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी |
सफल व्यक्ति वही है जो सुबह उठकर पहले यह तय करता है कि आज उसे क्या-क्या काम करने है और रात तक वह उन सारे कामों को कई परेशानियों के बाद भी पूरा कर लेता है |
______________________________




दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
तो दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! अब आप हमें Facebook पर Follow कर सकते है !  क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank You