“A hammer sometimes misses its mark; a bouquet, never.” – Anonymous
“हथोड़ा कभी कभी अपना निशाना चूक भी जाता है; लेकिन फूलों का गुलदस्ता कभी नहीं।” – अज्ञात
“You may think grass is greener on the other side, but if you take the time to water your own grass it would be just as green.” – Anonymous
“हो सकता है दूसरी ओर की घास अधिक हरी लगे, लेकिन अगर आप अपनी घास को पानी देने का समय निकालें तो यह भी उतनी ही हरी लगेगी।” – अज्ञात
मैं शुक्रगुजार हूँ उन तमाम लोगो का जिन्होंने बुरे वक्त मे मेरा साथ छोड़ दिया क्योकि उन्हें भरोसा था कि मैं मुसीबतो से अकेले ही निपट सकता हूँ|
जब दूसरे व्यक्ति सोए हों, तो उस समय अध्ययन करें; उस समय कार्य करें जब दूसरे व्यक्ति अपने समय को नष्ट करते हैं; उस समय तैयारी करें जब दूसरे खेल रहे हों ; और उस समय सपने देखें जब दूसरे केवल कामना ही कर रहे हों. ~ विलियम आर्थर वार्ड
Studies while others are sleeping; work while others are loafing; prepare while others are playing; and dream while others are wishing. ~ William Arthur Ward
Studies while others are sleeping; work while others are loafing; prepare while others are playing; and dream while others are wishing. ~ William Arthur Ward
“Just when the caterpillar thought the world was over, it became a butterfly.” – Anonymous
“जैसे ही इल्ली (केटरपिलर) को लगा कि दुनिया में बस यही सब है, तो वह तितली बन गई।” – अज्ञात
जब बिल्कुल अंधकार होता है तब इंसान सितारे देख पाता है | ~ राल्फवाल्डो इमर्सन
निराशावादी व्यक्ति को हर अवसर में कठिनाइयां ही नजर आती हैं , जबकि एक आशावादी व्यक्ति हर कठिनाई में भी अवसरों की तलाश कर लेता है | ~ विंस्टन चर्चिल
उन्नति की क्षमता रखने वालों पर ही समय-समय पर आपत्ति आती है | ~ वेदव्यास
आपकी मर्जी के बिना कोई भी आपको तुच्छ होने का अहसास नहीं करा सकता है | ~ एलिएनॉर रूज़वेल्ट
प्यार कभी निष्फल नहीं होता, चरित्र कभी नहीं हारता, धैर्य और दृढ़ता से सपने अवश्य सच हो जाते हैं| ~ पीट मेराविच
मानव जीवन की दिशा बदलने में, एक छोटी सी बात भी अद्भुत प्रभाव रखती है | ~ स्वेट मार्डेन
किनारे पर खड़ा जहाज सबसे सुरक्षित होता है। लेकिन क्या जहाज इसलिए बनाए जाते हैं। जीवन में चुनौतियां लेने की ताकत ही आपकी क्षमताओं को तय करती है।
आप कुछ भी कर पाने में सक्षम हैं चाहे वह आपकी सोच हो, आपका जीवन हो या आपके सपने हों, सब सच हो सकते हैं| आप जो चाहें वह कर सकते हैं| आप इस अनंत ब्रह्मांड की तरह ही अनंत संभावनाओं से परिपूर्ण हैं| ~ शेड हेल्मस्टेटर
अगर हम अपनी क्षमता के अनुसार कर्म करें तो हम अपने-आप को ही अचंभित कर डालेंगे | ~ थॉमस एडीसन
संकल्प ही मनुष्य का बल है।
संपूर्ण लेखन जैसी कोई चीज नहीं होती। ठीक वैसे ही जैसे संपूर्ण निराशा नहीं होती। – हारुकि मुराकामी
अपने शक्तियो पर भरोसा करने वाला कभी असफल नही होता।
वह सच्चा साहसी है जो कभी भी निराश नहीं होता |
मंजिल तो मिल ही जायेगी भटक कर ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकला ही नहीं करते |
वही सबसे तेज चलता है, जो अकेला चलता है।
जिसने निश्चय कर लिया, उसके लिए केवल करना शेष रह जाता है | ~ इटालियन कहावत
प्रचंड वायु मे भी पहाड़ विचलित नही होते।
हर परिस्थिति एक सौगात है और हर अनुभव खजाना |
मेहनत, हिम्मत और लगन से कल्पना साकार होती है।
विवेक बहादुरी का उत्तम अंश है।
कोई भी पूर्ण नहीं होता और कोई भी हर समय नहीं जीतता |
बिना उत्साह के कभी किसी उच्च लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होती | ~ इमर्सन
सतह की ‘चमक’ कभी उतनी महत्वपूर्ण नहीं होती है, जितनी कि इसके नीचे कि ‘नीवं’ होती है |
ऊँची जगहों पर जाने का एकमात्र मार्ग घुमावदार सीढियां हैं |
अगर आप इस बात की परवाह नहीं करें कि श्रेय किसे मिलेगा, तो आप बहुत कुछ कर सकते हैं |
ऐसे असंख्य लोग हैं, जो बार-बार असफल हुए, तब कहीं जाकर वे ‘अचानक सामने’ आए |
अग्नि से सोना परखा जाता है और विपत्ति से वीर पुरुष | ~ सेनेका
गुण स्वयं ही सामने आ जाते हैं, क्योंकि कस्तूरी को अपनी उपस्थिति प्रमाणित नहीं करनी पड़ती | ~ शेस्टन
संभव की सीमाओं को जानने का एक ही तरीका है| उनसे थोड़ा आगे असंभव के दायरे में निकल जाइए| ~ आर्थर सी क्लार्क
खुश रहिए | रचनात्मक बनिए | इंसान अपने अस्तित्व का अर्थ जानकर ही विश्वास से भर उठता है और यही विचार उसकी मजबूती बढ़ाता है | ~ स्टीफन ज्विग
अगर हम गिरते हैं, तो अधिक अच्छी तरह चलने का रहस्य सीख जाते हैं | ~ महर्षि अरविन्द घोष
जो यह सोचते हैं कि वे किसी प्रकार की सेवा करने योग्य नहीं है, वे शायद पशुओं और वृक्षों को भूल जाते हैं |
लगन को कांटों कि परवाह नहीं होती | ~ प्रेमचंद
______________________________
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
- सभी Book पढने के लिये Flipkart की Apps यहां से Download करें
तो दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! अब आप हमें Facebook पर Follow कर सकते है ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
- सभी Book पढने के लिये Flipkart की Apps यहां से Download करें
तो दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! अब आप हमें Facebook पर Follow कर सकते है ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
i really liked this page. i was searching for a hindi reading page and i found this motivational page. thanx for sharing such stuffs
जवाब देंहटाएं