HINDI GK QUIZ - 6




Q-01
स्वतन्त्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
  • राजेन्द्र प्रसाद
  • राजगोपालाचारी
  • जवाहरलाल नेहरू
  • माउंटबेटन
Q-02
राष्ट्रीय चिह्न में लिए गए सारनाथ स्थित अशोक स्तम्भ से क्या निकाल दिया गया है?
  • एक सिंह
  • एक हाथी
  • दौड़ता हुआ घोड़ा
  • घंटीनुमा कमल
Q-03
राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव किनके द्वारा किया जाता है?
  • राज्यों की विधान सभा और विधान परिषदों के द्वारा
  • राज्यों के विधान परिषदों के द्वारा
  • राज्यों के विधान सभा द्वारा
  • ग्राम पंचायतों नगर पालिकाओं तथा नगर निगमों के सदस्यों के द्वारा
Q-04
'मानसरोवर' किस देश में स्थित है?
  • भारत
  • तिब्बत
  • चीन
  • भूटान
Q-05
राज्य सभा के लिए नामित की जाने वाली प्रथम महिला फिल्म स्टार कौन हैं?
  • जया बच्चन
  • नर्गिस दत्त
  • मीना कुमारी
  • शबाना आज़मी
Q-06
राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थीं?
  • विजयलक्ष्मी पण्डित
  • श्रीमति सरोजनी नायडू
  • एनी बेसेंट
  • इन्दिरा गांधी
Q-07
निम्न में कौन सी वर्तनी शुद्ध है?
  • मानवीयकरन
  • मानवियकरण
  • मानवीकरन
  • मानवीकरण
Q-08
50 मीटर के कपड़े के थान को 1-1 मीटर के टुकड़े करने के लिए कितने बार काटना होगा?
  • 50 बार
  • 51 बार
  • 49 बार
  • 25 बार
Q-09
शोभना नारायण हैं -
  • पर्यावरणवादी
  • शिक्षाशास्त्री
  • नृत्यांगना
  • खिलाड़ी
Q-10
निम्नलिखित विषयों में से किस विषय के अध्ययन को समाजशास्त्र कहा जाता है?
  • मानवीय व्यवहार
  • समाज
  • सामाजिक समस्याएँ
  • राजनैतिक व्यवस्थाएँ
Q-11
किसी स्थान पर किसी निश्चित काल में ताप, वर्षा तथा हवा के दबाव को क्या कहा जाता है?
  • पर्यावरण
  • जलवायु
  • मौसम
  • प्रकृति
Q-12
जगदीश का सन्धि विच्छेद क्या है?
  • जग+दीश
  • जगद+ईश
  • जगद्+ईश
  • जगत्+ईश
Q-13
यूरो मुद्रा किसके द्वारा जारी किया गया?
  • केवल यूरोप में प्रयोग हेतु यू.एस.एस. के द्वारा
  • यूरोपीय मुद्रा संघ के द्वारा
  • तृतीय विश्व के द्वारा
  • उपरोक्त में से किसी के भी द्वारा नहीं
Q-14
सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है?
  • लगभग 2 मिनट
  • लगभग 4 मिनट
  • लगभग 8 मिनट
  • लगभग 16 मिनट
Q-15
फुटबाल मैच को आरम्भ करने के लिए प्रत्येक टीम में कम से कम कितने खिलाड़ी उपस्थित होने चाहिए?
  • 11
  • 9
  • 7
  • 5
___________________________________

Other Topic -
__________________________
_________________________

    Note - अगर आपके पास हिन्दी में अपना खुद का लिखा हुआ कोई Motivational लेख या सामान्य ज्ञान से संबंधित कोई साम्रगी या प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कोई भी साम्रगी है जो आप हमारी बेबसाइट पर पब्लिश कराना चाहते है तो क्रपया हमें gupta.nitin64@gmail.com पर अपने फोटो व नाम के साथ मेल करें ! पसंद आने पर उसे आपके नाम के साथ पब्लिश किया जायेगा ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
    आपका दोस्त - नितिन गुप्ता 



    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Thank You