प़मुख अम्लो के प़ाकृतिक स़ोत GK Tricks Science Acid and thier Source in Hindi

















Genral Knowledge से संबंधित जटिल तथ्य जिन्हें आप आसानी से याद नही रख पाते, उन तथ्यों को इस पुस्तक में बहुत ही आसान रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया है !! इस पुस्तक के माध्यम से आप बहुत ही कम समय मे सामान्य ज्ञान को याद कर पायेगें !!
एक उदाहरण हमारी BOOK का-

प़मुख अम्लो के प़ाकृतिक स़ोत

Trick:-
सिर पर एसिड डाल गया वो।
सेब के ढेर पर बैठा मालिक जो।।
अंगूर टरटराता रह गया अब।
इमली संग वो मिल गया जब।।
खट्टे फल अब हटो साइड पर,
दूध,दही तुम पियो लेटकर।।
घास के पत्ते मे बैन्जोइक।
सोडावाटर है काबॅनिक,
तो बिच्छू,चीटी मे है फार्मिक।।
मूत्र मे होता यूरिक का मरहम।
याद रखना ये तुम हरदम।।


explain 

सिरका-----------एसिटिक एसिड
सेब--------------मौलिक एसिड
अंगूर------------टारटेरिक एसिड
इमली-----------टारटेरिक एसिड
खट्टे फल-------साइट्रिक एसिड
दूध--------------लैक्टिक एसिड
दही -------------लैक्टिक एसिड
घास-------------बैन्जोइक एसिड
पत्ते--------------बैन्जोइक एसिड
सोडावाटर-------कार्बनिक अम्ल
बिच्छू-----------फार्मिक एसिड
चीटी ----------- फार्मिक एसिड
मूत्र--------------यूरिक एसिड


इसी तरह की ओर अधिक Tricks पाने के लिये खरीदिये GK Trick की किताब –


दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
तो दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! अब आप हमें Facebook पर Follow कर सकते है !  क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank You